Rajesh Verma
  • Home
  • Blog
  • Privacy Policy
  • Rajesh Verma Khagaria MP
" जनता की आवाज़ "

Rajesh Verma

Member of Parliament - Khagaria, (Bihar)

"राजनीति मेरे लिए पेशा नहीं, जनसेवा का माध्यम है। आमजनों के साथ और विश्वास से उनकी आवाज बनकर बदलाव लाने का प्रयास सुकून देता है।"
– राजेश वर्मा

हमसे जुड़े 👉👌Bihar first ❤️Bihari first
<b>Rajesh</b> Verma
  • देशभक्ति
  • इंसानियत
Rajesh verma

Biography

Of Rajesh Verma

" जनसेवा ही मेरा धर्म है "

राजेश वर्मा, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लोकप्रिय सांसद हैं, जिन्होंने वर्ष 2024 के आम चुनाव में निर्णायक जनसमर्थन के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध लगभग 1.5 लाख मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त, 1993 को जन्मे श्री राजेश वर्मा एक युवा, ऊर्जावान और दूरदर्शी जनप्रतिनिधि हैं, जिनकी सोच आधुनिक है और जड़ें समाज की वास्तविक ज़रूरतों से जुड़ी हुई हैं।

 इनका जन्म बिहार के भागलपुर में एक प्रतिष्ठित मारवाड़ी व्यापारी परिवार में हुआ है। परिवार पारंपरिक रूप से स्वर्ण व्यवसाय से जुड़ा रहा है और समय के साथ रियल एस्टेट व अन्य व्यवसायों में भी सक्रिय है। लेकिन श्री वर्मा ने जीवन की दिशा तय करने में व्यवसाय नहीं, बल्कि जन सेवा को चुना। वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गृह नगर भागलपुर लौटकर उन्होंने जन सेवा को अपनी दैनिक दिनचर्या बना ली।

ग़ैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, श्री वर्मा ने जनता के विश्वास के बल पर भागलपुर नगर निगम में उपमहापौर का पद 2017 से 2022 तक बड़ी कुशलता से संभाला। उनका कार्यकाल पारदर्शिता, तेज़ निर्णय क्षमता और ज़मीनी कार्यों के लिए जाना गया।

राजेश वर्मा के नेतृत्व में खगड़िया लोकसभ क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढाँचा, रेलवे, पुल-पुलिया, खेल और रोज़गार जैसे हर क्षेत्र में तेज़ प्रगति हुई। चाहे वह ₹460 करोड़ से मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति हो या 5 रेलवे ओवरब्रिज की मंज़ूरी या फिर पसराहा में ₹100 करोड़ की लागत से साइलो गोदाम का निर्माण, हर कार्य में उनकी साफ़ नीयत और स्पष्ट दिशा दिखाई देती है।

राजनीतिक यात्रा

  • वर्ष 2005: युवाओं के एक सामाजिक संगठन की स्थापना की
  • वर्ष 2010: खगड़िया जिला परिषद सदस्य के रूप में चुने गए
  • वर्ष 2015: राज्य विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा
  • वर्ष 2019: लोकप्रियता और सेवा भावना के बल पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत
  • वर्ष 2024: पुनः लोकसभा के लिए चुने गए — अब तक 500+ विकास योजनाएं लागू

🎯 मेरी प्राथमिकताएँ / लक्ष्य

  • हर गाँव में प्राथमिक विद्यालय की सुविधा
  • सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर शिक्षा
  • छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार
  • शिक्षकों की समयबद्ध नियुक्ति और प्रशिक्षण
  • बालिका शिक्षा को प्राथमिकता
  • E-Learning और E-Governance प्लेटफॉर्म
  • SC/ST छात्रावास और हॉस्टल सुविधा
  • नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई अभियान
  • सड़क, बिजली, पानी की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना
  • राशन, स्वास्थ्य और वित्तीय मदद की पारदर्शी व्यवस्था

महिला सशक्तिकरण

  • "शक्ति योजना": स्वरोजगार के लिए 50,000 तक की सहायता
  • "माँ सुरक्षा": गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण किट
  • "दिव्यांगा सहायता": विशेष ज़रूरतों वाली महिलाओं के लिए सहायता राशि
  • "बेटी शिक्षा योजना": माध्यमिक स्कूल तक मुफ्त शिक्षा
  • बालिकाओं के लिए "कन्या शिक्षा केंद्र" की स्थापना
  • प्रत्येक पंचायत में "महिला सूचना केंद्र" की स्थापना
  • पंचायत स्तर पर "महिला सुरक्षा समिति"
  • "निर्भया किट" – लड़कियों के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण सामग्री

🎯 मेरी प्राथमिकताएँ / लक्ष्य

  • हर गाँव में प्राथमिक विद्यालय की सुविधा
  • सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर शिक्षा
  • छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार
  • शिक्षकों की समयबद्ध नियुक्ति और प्रशिक्षण
  • बालिका शिक्षा को प्राथमिकता
  • E-Learning और E-Governance प्लेटफॉर्म
  • SC/ST छात्रावास और हॉस्टल सुविधा
  • नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई अभियान
  • सड़क, बिजली, पानी की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना
  • राशन, स्वास्थ्य और वित्तीय मदद की पारदर्शी व्यवस्था

Rajesh verma Speaks

Rajesh verma Speaks

Meet our Leaders

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान

चिराग पासवान - Minister of Food Processing Industries

राजेश वर्मा - खगड़िया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद

सभी मीडिया बंधुओं का आभार

सभी मीडिया बंधुओं का आभार

Our Achievements

शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियाँ

ज्ञान से ही विकास का मार्ग निकलता है राजेश वर्मा जी का मानना है कि किसी भी समाज की सच्ची प्रगति शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समावेशी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं:

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

स्वस्थ खगड़िया – समृद्ध खगड़िया राजेश वर्मा जी का मानना है कि स्वस्थ नागरिक ही एक मजबूत समाज की नींव होते हैं। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु उन्होंने अनेक ठोस और जन-हितैषी पहलें की हैं।

युवाओं और रोजगार के लिए कार्य

खगड़िया के युवा – हमारे कल के नेता, निर्माता और उद्यमी राजेश वर्मा जी का विश्वास है कि यदि युवाओं को सही दिशा, अवसर और संसाधन मिलें, तो वे देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए उन्होंने शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में कई ठोस पहलें की हैं।

कृषि एवं ग्रामीण विकास

आत्मनिर्भर किसान – समृद्ध गाँव, मजबूत राष्ट्र राजेश वर्मा जी का मानना है कि भारत की आत्मा गाँवों में बसती है और उनकी आत्मनिर्भरता के बिना देश का संपूर्ण विकास अधूरा है। खगड़िया के किसानों और ग्रामीणों की तरक्की के लिए उन्होंने कृषि, सिंचाई, सड़क, बिजली, जल और डिजिटल सुविधाओं में अनेक ठोस और दूरगामी पहलें की हैं।

बुनियादी ढाँचा और सुविधा विकास

मज़बूत ढाँचा – विकसित समाज की नींव राजेश वर्मा जी का मानना है कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़कों, पुलों, बिजली, पानी, परिवहन और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं का सशक्त होना आवश्यक है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो आज विकास की दिशा को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं।

लोकसभा में सक्रिय भागीदारी

आपकी आवाज़ – संसद में मेरे शब्दों में राजेश वर्मा जी ने संसद में खगड़िया की जनता की समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को मजबूती से उठाया है। वे न केवल सदन की कार्यवाही में नियमित रूप से भाग लेते हैं, बल्कि कई महत्वपूर्ण विधेयकों और विषयों पर सार्थक हस्तक्षेप भी करते हैं। उनका योगदान जनप्रतिनिधित्व की सच्ची मिसाल है।

“विकास का श्रेय मुझे नहीं, खगड़िया की जनता को जाता है – जिनकी उम्मीदें मेरी प्रेरणा हैं।”
— राजेश वर्मा

Latest From Rajesh Verma

511568828_1263672475107764_1179363498192757279_n
511568828_1263672475107764_1179363498192757279_n
Facebook
Instagram
Twitter
WP Channels

Photo gallery

संक्षिप्त परिचय

विशिष्ट पहचान: युवाओं के बीच प्रेरणास्रोत, आम जनता के लिए सुलभ और संजीदा नेता

“राजनीति मेरे लिए पेशा नहीं, जनसेवा का माध्यम है। आमजनों के साथ और विश्वास से उनकी आवाज बनकर बदलाव लाने का प्रयास सुकून देता है।”
– राजेश वर्मा

राजेश वर्मा, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लोकप्रिय सांसद हैं, जिन्होंने वर्ष 2024 के आम चुनाव में निर्णायक जनसमर्थन के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध लगभग 1.5 लाख मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त, 1993 को जन्मे श्री वर्मा एक युवा, ऊर्जावान और दूरदर्शी जनप्रतिनिधि हैं, जिनकी सोच आधुनिक है और जड़ें समाज की वास्तविक ज़रूरतों से जुड़ी हुई हैं।

इनका जन्म बिहार के भागलपुर में एक प्रतिष्ठित मारवाड़ी व्यापारी परिवार में हुआ है। परिवार पारंपरिक रूप से स्वर्ण व्यवसाय से जुड़ा रहा है और समय के साथ रियल एस्टेट व अन्य व्यवसायों में भी सक्रिय है। लेकिन श्री वर्मा ने जीवन की दिशा तय करने में व्यवसाय नहीं, बल्कि जन सेवा को चुना। वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गृह नगर भागलपुर लौटकर उन्होंने जन सेवा को अपनी दैनिक दिनचर्या बना ली।

ग़ैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, श्री वर्मा ने जनता के विश्वास के बल पर भागलपुर नगर निगम में उपमहापौर का पद 2017 से 2022 तक बड़ी कुशलता से संभाला। उनका कार्यकाल पारदर्शिता, तेज़ निर्णय क्षमता और ज़मीनी कार्यों के लिए जाना गया।

राजनीति को उन्होंने अवसर नहीं, ज़िम्मेदारी माना और यही उन्हें भीड़ से अलग करता है।

सांसद के रूप में उनका अब तक का कार्यकाल बेमिसाल रहा है।

राजेश वर्मा के नेतृत्व में खगड़िया लोकसभ क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढाँचा, रेलवे, पुल-पुलिया, खेल और रोज़गार जैसे हर क्षेत्र में तेज़ प्रगति हुई। चाहे वह ₹460 करोड़ से मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति हो या 5 रेलवे ओवरब्रिज की मंज़ूरी या फिर पसराहा में ₹100 करोड़ की लागत से साइलो गोदाम का निर्माण, हर कार्य में उनकी साफ़ नीयत और स्पष्ट दिशा दिखाई देती है।

श्री वर्मा आज बिहार के उन चुनिंदा नेताओं में हैं जो युवाओं के बीच न केवल लोकप्रिय हैं, बल्कि प्रेरणास्रोत भी हैं। इनकी साफ़-सुथरी छवि, नेतृत्व क्षमता और हर वर्ग से संवाद की शैली ने इन्हें सामान्य लोगों से जोड़ती है।

इनका मानना है कि “युवाओं की ऊर्जा, अन्नदाताओं का श्रम, महिलाओं की भागीदारी और बुजुर्गों का अनुभव… यही हमारी असली ताकत है।

भले ही इन्हें राजनीति विरासत में न मिली हो, लेकिन इनकी साफ़ नीयत, स्पष्ट नीति, दृढ़ इच्छाशक्ति और विजन ने इन्हें अपनी पहचान दी है। इन्होंने दिखाया है कि राजनीति में आने के लिए खानदानी विरासत नहीं, बल्कि केवल जनविश्वास और सेवा का संकल्प काफ़ी है।

यही कारण है कि श्री वर्मा युवाओं के लिए एक प्रेरणा और आमजनों के लिए एक उम्मीद हैं।

video gallery

Join the Lok Janshakti Movement

Be a part of reshaping Indian politics. With big wins in different states and a promise for positive change, help build a better future for our country

Join the Lok Janshakti Movement

Be a part of reshaping Indian politics. With big wins in different states and a promise for positive change, help build a better future for our country.

JOIN NOW

Contact Me

Let’s Talk About Ideas
Address
राजेश वर्मा जनसम्पर्क कार्यालय, स्टेशन रोड, खगड़िया, बिहार – 851204
Appointment
Available Right Now
Email
contact@rajeshverma.in
Phone
+91-9XXXXXXXXX

    Contact Me

    © 2025 Rajesh Verma Official . All rights reserved

    Developed by PatnaHost